71+ पिता पर कोट्स | Father Quotes in Hindi

61+ पिता पर कोट्स | Father Quotes in Hindi

मेरे प्रिय दोस्तों, कैसे हैं आप सब लोग। आज के इस पोस्ट मे हम पढ़ेंगे Best Father Quotes in Hindi. उम्मीद है आपको आज का पोस्ट Best Father Quotes in Hindi (पिता पर कोट्स) अच्छा लगेगा। तो आईये इन पिता के ऊपर कहे गए कुछ अनमोल विचार को पढ़ना शुरू करते हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

हर वर्ष 19 जून को पिता के योगदान और सम्मान में Father's Day मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने पिता की ख्वाहिशे पूरी करने की कोशिश करते है और उनके सम्मान में कुछ ना कुछ लिखते है। वैसे तो पिता एक ऐसे अनमोल रत्न हैं की उनके योगदान को शब्दों में नहीं ब्यां किया जा सकता है। फिर भी पिता के योगदान पर मैंने आप सब के लिए कुछ लिखने की कोशिश की है, उम्मीद है Fathers Quotes in Hindi पढ़कर आपको अच्छा लगेगा।

Fathers Quotes in Hindi 

1.
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

2.
इस प्यारी सी दुनिया में वो ही हमारी शान है,
वह पिता ही है, जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है। 

3.
घर में तो सब अपना प्यार दिखाते हैं,
अपने बच्चों को,
पर एक पिता ही है,
जो बिना दिखावे के प्यार करते जाते हैं। 

4.
अगर जिंदगी में कामयाब होना है,
तो पिता का होना बहुत जरूरी है,
एक वो ही इंसान है,
जो खुद से भी ज्यादा कामयाब
अपने बच्चों को देखना चाहता है।

5.
वह पिता ही होता है,
जो हमारे ख़ुशियों के लिए,
वह अपनी ख़ुशियों की
परवाह नहीं करता है।

6.
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

7.
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।

8.
परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।

9.
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।

10.
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

11.
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।

12.
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा

13.
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।

14.
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।

15.
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

16.
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।

17.
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

18.
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

19.
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।

20.
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।

21.
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

22.
पिता कौन है –
जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,
जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,
जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।

23.
अपने सपनों को भूलाकर,
मेरे सपने साकार कर दिए,
अब बारी मेरी है मुझे भी
उनके सपने साकार करने है।

24.
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

25.
पापा का प्यार भी अजीब है,
डांट कर बुलाते भी वही,
हजारों सलाम है उनको,
कर दी फिदा पूरी जिंदगी,
जिन्होंने बच्चों के नाम।

26.
दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता है पापा को
मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।

27.
यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।

28.
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।

29.
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।

30.
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।

31.
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।

32.
मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

33.
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।

34.
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

35.
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी 
माँ बाप के बिना गरीब होता है। 

36.
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, 
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है। 

37.
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं 
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो 
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं। 

38.
पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी 
कभी भी नहीं तोड़ सकता। 

39.
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…

40.
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है

41.
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, 
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, 
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, 
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।

42.
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है

43.
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है

44.
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता। 

45.
पिता वो लोहार है, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, 
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

46.
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा, 
अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा।

47.
उसकी हर ख्वाहिश पूरी होती है, 
पिता जिसके साथ होते है।

48.
पिता अपने सपने बच्चों के आँखों में देखता है, 
इसीलिए उसे पूरा करने के लिए भरी धूप में भी काम करता है।

49.
वो घर पे हारा हुआ आया 
और मेरे जिद करने पे मुझे हंस के मनाया, 
वो कोई और नहीं मेरे पापा थे।

50.
पापा आप सूरज की तरह है, 
जिसके न होने से केवल अंधेरा नज़र आता है।

51.
मेरी पहचान आप से है, 
मेरी जमीं और मेरा आसमान आप से है।

52.
कहे जो भी, कहता रहे जमाना
मैने मेरे बाप से सीखा है.
दर्द में भी मुस्कुराना

53.
पता नहीं कितने छाले हैं उनके पैरों में,
जो हमारे सपनों की खातिर कितने दिनों तक नंगे पांव चले हैं!!

54.
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है। 
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

55.
मेरी दुनिया में आज जो इतनी, 
दौलत शोहरत और इज्जत है, 
वो मेरे पापा के बदौलत है।

56.
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है। 

57.
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।

58.
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे। 

59.
मेरा तो जिंदगी जीने का मकसद उसी दिन पूरा हो गया।
जब किसी इंसान ने मुझसे कहा तू अपने बाप के जैसा हो गया।

60.
बाप चाहे अमीर हो या गरीब, 
अपनी औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है। 

61.
दुनिया में केवल पिता ही ऐसा इंसान हैं
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे
भी ज्यादा कामियाब बने। 

62.
कितना अधुरा लगता है, 
जब बादल हो ,पर बारिश ना हो
जिंदगी हो , पर प्यार ना हो,
आखें हो, पर ख्वाब ना हो,
दुनिया हो पर बाप ना हो।

63.
मुश्किल राहो में भी बिल्कुल आसान सा सफ़र लगता है, 
ये कुछ और नहीं बस मेरे पिता की दुवाओं का असर लगता है।

64.
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।

65.
मैं जब भी गिरने लगता हूँ 
अपने पिता का हाँथ थामने से पहले 
वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।

66.
पिता नारियल की तरह होते हैं। 
भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें 
पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।

67.
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

68.
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

69.
दुनिया के दो सबसे असंभव काम 
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।

70.
एक पिता अपने बच्चे को हारा हुआ नहीं देख सकता। 
पिता अपने बच्चे का उत्साह तब तक बढ़ाता रहता है 
जब तक बच्चा जीत नहीं जाता।

71.
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !

72.
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा हैं, 
जाना हर मुश्किल से बाहर निकलना,
करते हैं एक दिन उनके नाम, 
प्यारे पापा को हमारा सलाम। 

73.
वह पिता ही होता है,
जो अपने बच्चे से दूर जाकर मेहनत करता है,
अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए। 

74.
दुनिया में केवल एक पिता ही होता है,
जो पूरी दुनिया की ख़ुशियाँ
लाकर अपने बच्चों को देता है। 

75.
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है। 
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।। 

76.
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।

77.
मेरे पापा की वजह से ही
मेरे होठों पर मुस्कान है,
मेरी आँखों में खुशी है,
पापा ही है जो मेरी इच्छाओं को पूरी करते हैं,
उनके वजह से ही मेरी जिंदगी
ख़ुशियों से कम नहीं है। 

78.
इच्छाए मेरे थे पर इन्हें कोई और पूरा किए जा रहा था
और सपने मेरे थे उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताया जा रहा था,
वह है मेरे पापा। 


Best Fathers Quotes in Hindi से संबंधित अन्य सुविचार

👉 100+ Motivational Quotes for Students in Hindi

👉 Bal Gangadhar Tilak quotes in Hindi

👉 Bill Gates Quotes in Hindi

👉 Best Motivational Shayri in Hindi

प्रिय दोस्तों, ये थे Best Quotes on Father in Hindi। मुझें उम्मीद है की आपको Top Hindi Quotes on Father पढ़कर अच्छा लगा होगा और आपको प्रेरित किया होगा। 

Comment मे बताईये की इनमे से कौन सा Quote आपको सबसे अच्छा लगा। 

यदि आपको आज के इस पोस्ट Best Fathers Quotes in Hindi से संबंधित कोई प्रश्न है तो comment मे जरूर लिखे, और इन Best Dad Quotes in Hindi को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले।

धन्यवाद।  

2 Comments

  1. it was a beautiful quote on Father keep it up. and if some have queries on insurance topics visit Live Insurance Info

    ReplyDelete
Previous Post Next Post