12th Biology ke Baad Kya Kare - 20+ Best Career Option

12th Biology Ke Baad Kya Kare - 17+ Best Career Option


Hello दोस्तों, कैसे हैं आप लोग। एक बार फिर से नया और quality आर्टिकल लेकर उपस्थित हूँ। आज के इस लेख मे एक बहुत ही महत्वपूर्ण topic के बारे मे discuss करने वाला हूँ जिसका शीर्षक है - 12th Biology के बाद क्या करें । अर्थात अगर आप एक student हैं और आप अपनी पढाई science stream मे biology subject से complete कर चुके हैं या करने वाले हैं और जानना चाहते हैं की 12 th biology के बाद कौन कौन से career option उपलब्ध हैं? तो आप सही जगह पर हैं। 

अगर आप जानना चाहते हैं की 12th bio के बाद क्या करें (12 bio ke baad kya kare) तो इस अर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज के इस पोस्ट मे 12th biology के बाद क्या करे का उत्तर बहुत ही विस्तार से देने वाला हूँ। 12th biology के बाद जितने भी career option उपलब्ध हैं उन सब के बारे मे complete discussion करूँगा ताकि आप एक अच्छा course चुन कर अपने career को उज्जवल बना सकें। 



12th Biology ke Baad Kya Kare - 12 bio के बाद क्या करें


प्रत्येक छात्र का सपना होता है की वह अपने जीवन मे एक अच्छा जॉब पाए या कोई अच्छे पद पर हो। इसके लिए जरूरी होता है एक सही दिशा। 

जैसा की हम सभी जानते हैं की class 12th के बाद की पढ़ाई ही career बनाती है। तो निश्चित रूप से हमे एक अच्छा subject चुनना चाहिए। क्योंकि यह विषय ही आपका भविष्य तय करेगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है की आप के पास कुछ option हो जिसमे से आप अपने पसन्द का कोर्स चुन सकें। तो आज के इस लेख (12 bio ke baad kya kare) हम इसी के बारे बात करेंगे। 

आईये जानते हैं की छात्र 12 bio के बाद क्या करें। 

बहुत सारे छात्र के मन मे यह ख्याल होता है की अगर वह 12th class मे biology subject ले लिए तो वह सिर्फ MBBS doctor ही बन सकते हैं। MBBS Doctor बनने का यह सोच एक बहुत अच्छा सोच है। लेकिन बहुत सारे student पैसे के अभाव मे या किसी दूसरे कारण से अपना यह सपना पुरा नही कर पाते हैं और उदास हो जाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। क्यों की आपके लिए बहुत सारे अच्छे कोर्स हैं जिसे आप चुन सकते हैं। 

आईये अब "12th biology के बाद क्या करें" के सवाल का जवाब देते हुए कई प्रकार के career option के बारे मे बात करते हैं। 

12th biology के बाद किये जाने वाले courses की सूची निम्न लिखित है। इन corses को किसी प्रकार का रैंक नही दिया गया है। यह सिर्फ एक यादृच्छिक क्रम है। इसलिए आप इसमे बिल्कुल confuse न हो की यह 1 नंबर पर है तो बेहतर है।


{tocify} $title={Table of Contents}


12th Biology Ke Baad Kya Kare - 17+ Best Career Option

12th Biology ke Baad Kya Kare


1. MBBS (Bachelor Of Medicine, Bachelor Of Surgery) 

Science stream मे biology से class 12th complete करने के बाद छात्रों के बीच MBBS कोर्स बहुत ही लोकप्रिय है। छात्रों के बीच इस कोर्स की मांग बहुत अधिक है।

MBBS course उन छात्रों के लिए है जो doctor बनना चाहते हैं। और मुझे लगता है की आप सब doctor ही बनना चाहते होंगे!

लेकिन MBBS course करने मे एक समस्या यह है की इसकी प्रवेश प्रक्रिया में भारी प्रतिस्पर्धा होती है क्योंकि इसकी मांग बहुत अधिक है।

गवर्नमेंट कॉलेज की सीटें, उन छात्रों को मिल जाती है, जो मेधावी और आरक्षण के लिए योग्य हैं। चूंकि government medical कॉलेजों की संख्या बहुत कम है इसलिए इसमे भी बहुत कम छात्रों को ही जगह मिल पाती है। 

MBBS कोर्स मे प्रवेश 12 वीं विज्ञान और प्रवेश परीक्षा जैसे NEET में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। अगर आप एक निजी या सरकारी college मे नामांकन चाहते हैं तो आपको उन exams मे अच्छे marks प्राप्त करने होंगे। तभी जाकर आप इस कोर्स के लिए योग्य होंगे। 

इतना ही नही, यह मत सोचिये कि सिर्फ MBBS करना ही काफी है। Value और knowledge प्राप्त करने के लिए, आपको PG (Post Graduation) कोर्स भी करना होगा, जो एक बार फिर से बहुत ही competitive है!

अगर आप भाग्यशाली हैं और एक MBBS doctor बन जाते हैं तो आपको हमेशा सेवा करने के लिए तैयार होना चाहिए। तभी आप अपने जीवन मे अच्छी खुशी पा सकते हैं। 

Also Read: Class 12 Biology Notes in Hindi PDF

इस कोर्स की अवधि साढ़े चार साल की है। लेकिन course complete होने के बाद 1 साल का internship करना जरूरी होता है। इस तरह से इस course की अवधी साढ़े पांच साल की होती है। 

Also Read:  MBBS Full Form | MBBS Course क्या है और कैसे करें?

Popular MBBS Colleges in India

12th biology के बाद MBBS करने के लिए कुछ प्रसिद्ध colleges निम्नलिखित है।

  • AIIMS, नई दिल्ली
  • CMC, Vellore
  • Maulana Azad Medical College, नई दिल्ली
  • JNMC, AMU, अलीगढ़
  • AIIMS, भुवनेश्वर
  • AIIMS, जोधपुर
  • AIIMS, भोपाल
  • AIIMS, ऋषिकेश
  • Government Medical College, एरनाकूलम, केरल
  • Government Medical College, Idukki, केरल
  • Government Medical College, कोझीकोड, केरल
  • Government Medical College, Thrissur, केरल


2. VETERINARY SCIENCES

इस course को करके भी कोई डॉक्टर बन सकता है। जानवरों के doctor को precise होना जरूरी है। यह course ज्यादा tough नही है। लेकिन यह एक बहुत ही संतृप्त पाठ्यक्रम में से एक है।

कम संतृप्त से, मेरा मतलब है, अपेक्षाकृत, इस कोर्स को कुछ छात्रों द्वारा चुना जाता है। इस course मे स्नातक करने के बाद छात्र के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है! जैसा की आप सब जानते हैं की आज कल पालतू जानवरों को पालने का trend बढ़ गया है और लोग इसमे काफी रुची ले रहे हैं। खास कर बड़े बड़े शहरों मे यह और जोर पकड़ रहा है।

इस कोर्स को करने के बाद आप अपना स्वयं का क्लिनिक / उद्यम भी आसानी से शुरू कर सकते है। 

इस course की अवधि 5 वर्ष की है।


Popular Veterinary Colleges in India

12th biology के बाद Veterinary करने के लिए कुछ प्रसिद्ध colleges निम्नलिखित है।

  • College of Veterinary and Animal Science, Udgir, महाराष्ट्र
  • College of Veterinary and Animal Science, Parbhani, महाराष्ट्र
  • Bombay Veterinary College, मुंबई, महाराष्ट्र
  • Nagpur Veterinary College, नागपुर, महाराष्ट्र
  • Maharashtra Animal and Fishery Sciences University, नागपुर, महाराष्ट्र
  • College of Veterinary Science and Animal Husbandry, जूनागढ़, गुजरात
  • College of Veterinary Science and Animal Husbandry, आनंद, गुजरात
  • College of Veterinary Science and Animal Husbandry, बनस्कंठ, गुजरात
  • Anand Agricultural University, आनंद, गुजरात
  • College of Veterinary Science, करीमनगर, तेलंगाना
  • College of Dairy Technology, निज़ामाबाद, तेलंगाना
  • College of Veterinary Science, रंगा रेड्डी, तेलंगाना
  • College of Fishery Science, करीमनगर, तेलंगाना
  • Tamil Nadu Veterinary and Animal Sciences University, चेन्नई, तमिल नाडु
  • Madras Veterinary College, चेन्नई, तमिल नाडु
  • Veterinary College, बंगलौर, Karnataka
  • Veterinary College, Shimoga, Karnataka
  • College of Veterinary and Animal Sciences, त्रिशूर, केरल
  • College of Veterinary and Animal Sciences, पूकोड, केरल
  • Khalsa College of Veterinary and Animal Sciences, अमृतसर, पंजाब
  • The Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, बीकानेर, राजस्थान
  • College of Veterinary and Animal Sciences, उदयपुर, राजस्थान


3. BAMS (BACHELOR OF AYURVEDA, MEDICINE AND SURGERY)

जो student यह सोच रहे हैं की 12th bio के बाद क्या करें तो उनके लिए BAMS एक अच्छा option हैं। इस कोर्स को करके भी आप डॉक्टर बन सकते हैं। लेकिन आप एक आयुर्वेदिक डॉक्टर होंगे! आयुर्वेद एक ऐसा क्षेत्र है, जो अब भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह पर्यटन उद्योग में वृद्धि के साथ ही तेजी से बढ़ना शुरू हुआ।

तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग की बदौलत, आयुर्वेद पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया हैं। पर्यटन सीजन के दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल बहुत ही  मुनाफे में होती हैं।

आयुर्वेद के कोई साइड इफेक्ट न होने के कारण अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करने के लिए तैयार हैं! भारत में, अधिकतर लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को हल कराने के लिए आयुर्वेदिक क्लीनिकों में जाते हैं।

भारत में ही नहीं, विदेशों में भी इसने अच्छा नाम कमाया है। विदेशों में एक अच्छा आयुर्वेदिक क्लिनिक खोलना एक बहुत ही अच्छा विचार है!

इस कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल है

 

POPULAR BAMS COLLEGES IN INDIA –

12th biology के बाद BAMS करने के लिए कुछ प्रसिद्ध colleges निम्नलिखित है।

  • Ayurveda College, Pariyaram, कन्नूर, केरल
  • Vaidyaratnam PS Varier Ayurveda College, मलाप्पुराम, केरल
  • Vaidyaratnam Ayurveda College, त्रिशूर, केरला
  • Ayurveda College, Ernakulam, केरला
  • Ayurveda College, Thiruvananthapuram, केरला
  • Government Ayurveda Medical College, बंगलौर, Karnataka
  • Indian Institute of Ayurvedic Medicine and Research, बंगलौर, Karnataka
  • Government Akhandanand Ayurveda College, अहमदाबाद, गुजरात
  • Netra Chikitsa Ayurveda College, अमरेली, गुजरात
  • Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, वराणसी, उत्तर प्रदेश
  • Bundelkhand University, झांसी, उत्तर प्रदेश
  • State Ayurvedic College and Hospital, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • Ayurvedic College and Hospital, Sampurnanand Sanskrit Vishwa Vidyalaya, वराणसी, उत्तर प्रदेश
  • Gopabandhu Ayurveda Mahavidyalaya, पूरी, ओडिशा
  • KATS Ayurveda College, बेरहमपुर, ओडिशा
  • Government Ayurveda College, बोलैंगिर, ओडिशा
  • Mayurbhanj Ayurveda Mahavidyalaya, मयूरभंज, ओडिशा


4. BDS (BACHELOR OF DENTAL SURGERY)

इस कोर्स को करने के बाद आप एक डेंटिस्ट बन सकते हैं। और हाँ, आपको डॉक्टर भी कहा जाएगा!

एमबीबीएस की तरह, इस क्षेत्र में सफल होने और एक अच्छा करियर बनाने के लिए, आपको पीजी कोर्स भी करने के लिए तैयार रहना होगा। इस कोर्स की अवधि 5 वर्ष की है

MBBS डॉक्टर की तुलना में, BDS डॉक्टर के पास आराम करने के लिए थोड़ा अधिक समय रहता है! BDS doctor का शेड्यूल एमबीबीएस डॉक्टर के जितना व्यस्त नहीं रहता है। लेकिन मै एक बात साफ कर दू की यह आपके लोकप्रियता, आपकी कार्य दर, कौशल आदि जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। 

एक लोकप्रिय dentist के पास बहुत सारे appointment होते हैं और इस प्रकार उनके पास भी अधिक समय नही होता है। 


POPULAR BDS COLLEGES IN INDIA –

12th biology के बाद  BDS करने के लिए कुछ प्रसिद्ध colleges निम्नलिखित है।

  • Maulana Azad Institute of Dental Sciences, नई दिल्ली
  • King George’s Medical University, लखनऊ
  • Institute of Medical Science, BHU, वराणसी
  • Manipal College of Dental Sciences, मणिपाल
  • Nair Hospital Dental College, मुंबई
  • Christian Dental College and Hospital, लुधियाना
  • Government Dental College and Hospital, मुंबई, महाराष्ट्र
  • Government Dental College and Hospital, अहमदाबाद, गुजरात
  • AMC Dental College, अहमदाबाद, गुजरात
  • College of Dental Sciences and Research Centre, सानंद, अहमदाबाद, गुजरात
  • College of Dental Sciences and Research, भावनगर, गुजरात
  • Government Dental College, जामनगर, गुजरात
  • Government Dental College and Research Institute, बंगलौर, Karnataka


5. PHARMACY

Agar आप ने biology subject से class 12th कर लिया है या करने वाले हैं और सोच रहे हैं की 12 bio के बाद क्या करें तो आपके लिए Pharmacy करने का दरवाजा खुला हुआ है। 

आप B-Pharm डिग्री के लिए addmission ले सकते हैं, M-Pharm डिग्री के बाद आपको Pharmaceuticals company मे एक अच्छी जॉब मिल जाती है या फार्मेसी कॉलेजों में एक lecturer के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं।

B Pharm कोर्स अवधि 4 वर्ष है और M Pharm 2 वर्ष है। इसलिए दोनों course को पूरा करने में आपको 6 साल लगेंगे।

इतना ही नही, आपके लिए सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन करने का option रहता हैं। ऐसी सरकारी नौकरियों के कुछ उदाहरण- ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट, सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट आदि है। 


POPULAR PHARMACY COLLEGES IN INDIA –

12th biology के बाद PHARMACY करने के लिए कुछ प्रसिद्ध colleges निम्नलिखित है।

  • Madras Medical College, चेन्नई, तमिलनाडु
  • Madurai Medical College, मदुरई, तमिलनाडु
  • Government TD Medical College, अलप्पुझा, केरल
  • College of Pharmaceutical Science, कोझीकोड, केरल
  • College of Pharmaceutical Science, Medical College, कोटायम, केरल
  • College of Pharmaceutical Science, Medical College, Thiruvananthapuram, केरल
  • Academy of Pharmaceutical Sciences, Pariyaram, कानूर, केरल
  • Department of Pharmaceutical Science, Ettumanoor, कोटायम, केरल
  • Department of Pharmaceutical Science, Puthuppally, कोटायम, केरला
  • Banaras Hindu University, वराणसी, उत्तर प्रदेश
  • IIT BHU, वराणसी, उत्तर प्रदेश
  • PGIMS, रोहतक, हरियाणा


6. PHARM D

Pharm D, B Pharm और M Pharm से बहुत अलग है। दरअसल, यह B Pharm, M Pharm और MBBS का मेल है। 

इस कोर्स की अवधि 6 वर्ष है। चूंकि यह कोर्स B Pharm, M Pharm और MBBS का मेल है, इसलिए इसका अध्ययन करना थोड़ा कठिन होता है।

यह जानकर आप को खुशी होगी की यह कोर्स अपेक्षाकृत कम छात्रों द्वारा चुना जाता है। इसलिए इस field के जॉब मार्केट में भीड़ कम होती है, और आसानी से जॉब मिलने के chances अधिक होते हैं


7. B SC

अगर आप 12th biology से किये हैं या करने वाले हैं और सोच रहे की 12 bio ke baad Kya kare तो आप एक B Sc की डिग्री के लिए जा सकते हैं और M Sc की डिग्री पूरी करने के बाद इसका फायदा ले सकते हैं।

इस field मे बहुत सारे जॉब opportunities मौजूद हैं, जैसे - Teaching, Research, Government Jobs, Private jobs etc.

B Sc कोर्स की अवधि 3 वर्ष है और M Sc की अवधि 2 वर्ष है। इन दोनों पाठ्यक्रमों को पूरा करने में 5 साल लगेंगे

Research एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे बहुत कम लोग जाते हैं। अतः इस field मे जॉब के scope काफी अधिक है। यदि आप मेधावी और passionate हैं, तो आप सरकारी संगठन या निजी फर्म में आसानी से research job कर सकते हैं! जीव विज्ञान छात्रों के लिए उपलब्ध कुछ प्रसिद्ध B Sc programs निम्नलिखित हैं-

  • B.Sc. Biochemistry
  • B.Sc. Biology
  • B.Sc. Physics
  • B.Sc. Chemistry
  • B.Sc. Environmental Science
  • B.Sc. Biotechnology
  • B.Sc. Nursing
  • B.Sc. Occupational Therapy
  • B.Sc. Physiotherapy
  • B.Sc. Radiology
  • B.Sc. Bioinformatics
  • B.Sc. Anthropology
  • B.Sc. Microbiology
  • B.Sc. Zoology
  • B.Sc. Forensic Science
  • B.Sc. Agriculture
  • B.Sc. Pathology
  • B.Sc. Speech Therapy
  • B.F.Sc. (Fisheries Science)
  • B.Sc. Horticulture
  • B.Sc. Genetics
  • B.Sc. Health Science and Nutrition
  • B.Sc. Sports Science
  • B.Sc. Audiology
  • B.Sc. Botany


8. DIPLOMA COURSES

मैंने सुना है कि कुछ संस्थान, Hospital management’, ‘Lab management’ आदि विषयों पर diploma course प्रदान कर रहे हैं। लेकिन मुझे इन पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। यदि आप कभी भी ऐसे पाठ्यक्रमों में जाना चाहते हैं, तो उस पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले संस्थान की प्रतिष्ठा की जांच करें। इसके अलावा, कुछ अन्य प्रसिद्ध job oriented Diploma courses मौजूद हैं, जिन्हें जीव विज्ञान समूह के छात्र कर सकते हैं। उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Retail Management
  • Diploma in Education Technology
  • Diploma in Dairy Technology
  • Diploma in Yoga Education


9. MANAGEMENT COURSES

विज्ञान समूह के student भी 12th biology से पूरी करने के बाद MANAGEMENT की पढ़ाई करने के लिए पात्र हैं। उनके लिए उपलब्ध कुछ प्रसिद्ध MANAGEMENT COURSES निम्नलिखित हैं-

  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • BMS (Bachelor of Management Studies)
  • Integrated BBA + MBA program (5 years duration)
  • BHM (Bachelor of Hotel Management)
  • Retail Management (Diploma)

10. BUMS (BACHELOR OF UNANI MEDICINE AND SURGERY)

BUMS का full form BACHELOR OF UNANI MEDICINE AND SURGERY है। यह साढ़े 4½ साल का एक professional course है।

इस course को पूरा करने के बाद, 1 वर्ष की अवधि तक चलने वाली एक unpaid internship भी करनी होती है। इस प्रकार, इस कोर्स को पूरा करने में 5½, साल लगते हैं

जो छात्र MBBS, BDS and BAMS जैसे courses में प्रवेश पाने में असमर्थ हैं, वे इस course को अपना सकते हैं। इसे पूरा करने पर, उन्हें डॉक्टर का टैग मिल जाएगा!


11. BHMS (BACHELOR OF HOMEOPATHIC MEDICINE AND SURGERY)

BHMS का full form Bachelor Of Homeopathic Medicine And Surgery है। यह course भी साढ़े 4 साल का है। Course को पूरा करने के बाद, छात्रों को 1 वर्ष की अवधि तक चलने वाली इंटर्नशिप करनी होती है। इस प्रकार, कुल मिलाकर, इस कोर्स को पूरा होने में 5½ साल लगते हैं। BHMS कोर्स होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली के सिद्धांतों पर केंद्रित है।

एमबीबीएस, बीडीएस और बीएएमएस जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने में असमर्थ छात्र BHMS कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र सफल स्नातक डॉक्टर का टैग प्राप्त करेंगे।


POPULAR BHMS COLLEGES IN INDIA –

  • Dr Padiyar Memorial Homeopathic Medical College, एरनाकूलम, केरल
  • Government Homeopathic Medical College, कोझीकोड, केरल
  • ANSS Homeo Medical College, कोटायम, केरल
  • Shree Vidyadhiraja Homeopathic Medical College, Thiruvananthapuram, केरल
  • Government Homeopathic Medical College, Thiruvananthapuram, केरल
  • Government Homeopathic Medical College, बंगलौर, Karnataka


12. INTEGRATED LAW COURSE

अगर आपने 12th मे biology से पढ़ाई की है और सोच रहे हैं की 12 bio के बाद क्या करें, और आप medical से कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप LAW field मे अपना career बना सकते हैं। 

जी हाँ, biology के student भी 12 वीं के बाद Law करने के लिए योग्य हैं। LL.B. कोर्स केवल PG कोर्स के रूप में किया जा सकता है। लेकिन 12 वीं के ठीक बाद, छात्र Integrated Law courses के माध्यम से कानून की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं! 12th biology से पूरी करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध कुछ प्रसिद्ध Integrated Law courses इस प्रकार हैं-

B.Sc. + LL.B.

B.Com. + LL.B.

BBA + LL.B.


13. BACHELOR OF PHYSIOTHERAPY

इस कोर्स को इसका छोटा नाम - BPT के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अत्यधिक job oriented course है। अर्थात इस course को करने के बाद job मिलने के chances बहुत अधिक होते हैं। इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष है

कोर्स पूरा करने के बाद 6 महीने की अवधि के लिए इंटर्नशिप भी करनी होगी। कुल मिलाकर, इस कोर्स को पूरा होने में 4½ साल लगेंगे।

इस course को पूरा करने के बाद छात्र Gyms, Clinics, Schools & Colleges, Sport Teams and Organizations आदि जैसे क्षेत्रों में नौकरी पा सकेंगे। अगर छात्र चाहे तो अपना निजी Physiotherapy practic शुरू कर सकते है।


POPULAR PHYSIOTHERAPY COLLEGES IN INDIA –

  • Kerala University of Health Sciences, त्रिशूर, केरला
  • Institute of Paramedical Sciences, कन्नूर, केरल
  • Medical Trust Institute of Medical Sciences, कोची, केरल
  • Co-Operative Institute of Health Sciences, कन्नूर, केरल
  • School of Medical Education, MGU, कोटायम, केरला
  • EMS College of Paramedical Sciences, मलाप्पुराम, केरल
  • Government Institute of Rehabilitation Medicine, चेन्नई, तमिल नाडु
  • Government College of Physiotherapy, तिरुचिरापल्ली, तमिल नाडु
  • Manipal University, मणिपाल, Karnataka
  • Government Physiotherapy College, अहमदाबाद, गुजरात
  • Government Medical College, नागपुर, महाराष्ट्र


14. BASLP (BACHELOR OF AUDIOLOGY SPEECH-LANGUAGE PATHOLOGY)

BASLP एक ऐसा कोर्स है जो Audiology, hearing disorders, auditory systems, speech language therapy, hearing implants आदि पर केंद्रित है। यह 4 साल का लंबा कोर्स है। कोर्स पूरा करने के बाद ग्रेजुएट्स को 1 साल का इंटर्नशिप प्रोग्राम करना होगा। इस प्रकार, कुल मिलाकर, इस कोर्स को पूरा करने में 5 साल लगते हैं।

पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, स्नातक निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी पाने में सक्षम होंगे- 

  • Marketing of hearing implants rehabilitation clinics (for people suffering from hearing disorders)
  • Special Schools and Educational Institutes (for children suffering from hearing disorders)
  • Hearing aid manufacturing industries
  • Clinics and Hospitals


15. BACHELOR OF OCCUPATIONAL THERAPY

BOT (BACHELOR OF OCCUPATIONAL THERAPY) साढ़े 4 साल का स्नातक स्तर का मेडिकल कोर्स है। यह पाठ्यक्रम व्यावसायिक चिकित्सा के अनुशासन पर केंद्रित है।

व्यावसायिक चिकित्सा, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं वाले रोगियों से संबंधित है। इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार के उपचारों जैसे- व्यायाम, कार्यात्मक प्रशिक्षण, सहायक उपकरण और उपकरण, एर्गोनोमिक प्रशिक्षण और पर्यावरण पुनर्गठन और अनुकूलन के माध्यम से ऐसे विकलांगों और सीमित लोगों के जीवन, स्थिति और पुनर्वास में सुधार करना है।


16. PARAMEDICAL COURSES

भारत में, Paramedical Courses निम्नलिखित प्रारूपों में उपलब्ध हैं -

  • Degree courses
  • Diploma courses
  • Certificate courses

नौकरी की संभावनाओं के दृष्टिकोण से डिग्री और डिप्लोमा पैरामेडिकल courses को करना एक अच्छा विचार होगा। कुछ प्रसिद्ध पैरामेडिकल पाठ्यक्रम हैं -

  • MLT courses
  • Radiography courses
  • OTT courses
  • Audiology and Speech Therapy courses
  • Optometry courses
  • Speech Therapy courses
  • DHL


17. OTHER DEGREE AND DIPLOMA COURSES

यहां कुछ और डिग्री और डिप्लोमा courses हैं, जो 12 वीं विज्ञान (जीव विज्ञान) के छात्र बोर्ड परीक्षा पूरी करने के बाद कर सकते हैं-

  • BA
  • B Social Work
  • Mass Communication and Journalism
  • Animation and Multimedia
  • Language Courses (Foreign Languages are promising)
  • Diploma in Retail Management
  • Diploma in Education Technology Nutrition and Dietetics
  • Diploma in Hotel Management
  • Air Hostess/Cabin Crew training course
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Film making and Video Editing
  • B.El.Ed. (Bachelor of Elementary Education, 4 years-long courses)
  • Diploma in Elementary Education
  • B.P.Ed. (Bachelor of Physical Education)
  • Primary Teachers Training course (can follow it up B.Ed.)
  • Bachelor of Fashion Design and Technology
  • Bachelor of Fashion Communication

 

12th बायोलॉजी के बाद क्या करें से सम्बंधित Q & A

दोस्तों, कमेंट में बहुत सारे लोग तरह-तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं इसलिए यहाँ पर मै सामान्यतः पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के उत्तर दे रहा हूँ ताकि आपको किसी भी तरह का कोई confusion ना रहे। 


Q 1.  क्या 12th biology से करने के बाद CDS का exam दे सकते हैं ?

Ans: जी हाँ, अगर आपने 12th Biology से किया है तो भी आप CDS का exam दे सकते हैं। 

Q 2.  क्या 12th बायोलॉजी से करने के बाद B.Com और MBA कर सकते हैं?

Ans: आप 12th biology से करने के बाद b com में admission ले सकते हैं और b com करने के बाद mba भी कर सकते हैं।

Q 3.  क्या मै सर्जन बन सकता हूँ?

Ans: जी आप सर्जन बन सकते हैं। 

Q 4.  सर क्या बायोलॉजी लेकर MBA कर सकते हैं ?

Ans: हाँ। आप बायोलॉजी से पढाई करने के बाद MBA कर सकते हैं। लेकिन पहले ग्रेजुएशन करना होगा। 

Q 5.  क्या बी-टेक कर सकते हैं बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर ?

Ans: हां, आप बी टेक कर सकते हैं लेकिन बायोटेक्नोलॉजी जैसी शाखाओं में ही

Q 6.  क्या बायोलॉजी वाले स्टूडेंट्स कंप्यूटर फील्ड में करियर बना सकते हैं ?

Ans: हां, अपने आप को केवल इसलिए सीमित न रखें क्योंकि आप biology के student हैं। आपके पास अन्य non-biological students की तुलना में करियर बनाने के समान अवसर हैं। आप बीसीए करके कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में करियर बना सकते हैं।

Q 7.  क्या बायोलॉजी के बाद government teacher बन सकते हैं ?

Ans: हां, आप बायोलॉजी से पढाई करने के बाद गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं। 

Q 8.  Class 12 में PCB और Computer Subject है। क्या मैं Computer Science ले सकता हूँ। 

Ans: नहीं अगर आपने 12th PCB से किया है तो आप Computer Science नहीं ले सकते हैं। Computer Science लेने  के लिए कम से कम एक सब्जेक्ट mathematics होना जरूरी है। 


 निष्कर्ष:

तो दोस्तों, अभी तक जो आप सोच रहे थे की 12th biology के बाद  kya करें। तो अब आपके सामने बहुत सारे career option उपलब्ध है जिसे आप class 12th biology करने के बाद कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते है। 

Also Read:

Class 12th Biology Notes in Hindi Pdf Free Download

Class 12th Physics Notes in Hindi Pdf Free Download

Class 12th Chemistry Notes in Hindi Pdf Free Download

आज के इस article 12th biology ke baad kya kare मे बस इतना ही। उम्मीद करता हूँ आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा।

नोट: यदि आपके पास इस पोस्ट "12th biology ke baad kya kare" के बारे में अधिक जानकारी है या आप दी गई जानकारी में कुछ गलत पाते हैं या इससे संबंधित आप के पास कोई सुझाओ है, तो आप तुरंत हमें एक comment लिखें और हम इसे अपडेट कर देंगे।

अगर आपको हमारी जानकारी “12th biology ke baad kya kare” पसंद है, तो कृपया फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर share करें।

यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - contact@fixxgroup.in पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट fixxgroup.in पर प्रकाशित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए Guest Post Page पर जाएं।

आज का यह informative post "12 bio ke baad kya kare" पढ़ने के लिए धन्यवाद

All The Best!

35 Comments

  1. Biology lekar kya kya ban skte h. Sir aur salary

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji. Post me isi topic par detail me baat ki gayi hai. Please post ko dubara padhen aur phir koi doubt ho to puchhen.

      Thanks

      Delete
  2. Sir mujhe 12 ke baad b.com karna he aur uske baad mba karna he to wo kese kar sakte he aur fees kitni lagegi

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap 12th bio se karne ke baad b com me admission le sakte hain aur b com karne ke baad mba bhi kar sakte hain. Fees college par depend karta hai.

      Thanks

      Delete
  3. Sir I need you help becoz I'm very confused 😑

    ReplyDelete
  4. sir mujhe b com karna hai fees kitni lagegi

    ReplyDelete
  5. Kya sir Ham Biology la Kar MBA Kar saktha hai

    ReplyDelete
  6. Replies
    1. हां, आप बी टेक कर सकते हैं लेकिन बायोटेक्नोलॉजी जैसी शाखाओं में ही

      Delete
  7. 𝐒𝐢𝐫 𝐛𝐢𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 𝐰𝐚𝐥𝐞 𝐬𝐭𝐮𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫 𝐟𝐞𝐢𝐥𝐝 𝐦𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐞𝐞𝐫 𝐛𝐧𝐚 𝐬𝐚𝐤𝐭𝐞 𝐡𝐚𝐢 𝐤𝐢𝐲𝐚??

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां, अपने आप को केवल इसलिए सीमित न रखें क्योंकि आप biology के student हैं। आपके पास अन्य non-biological students की तुलना में करियर बनाने के समान अवसर हैं। आप बीसीए करके कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में करियर बना सकते हैं।

      Delete
    2. Sir kya bio ka students government teacher ban sakta hai

      Delete
  8. Ser kya hmm bio lekr medical engineering krr sakte h

    ReplyDelete
    Replies
    1. हां, आप engineering कर सकते हैं लेकिन बायोटेक्नोलॉजी जैसी शाखाओं में ही

      Delete
  9. Sir kya bio ka students government teacher ban sakte hai
    Please reply sir 🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji. Bilkul government teacher ban sakte hain biology lekar.

      Delete
  10. Sir bio ke baaad doctor bnne ke liye konsa diploma kre

    ReplyDelete
  11. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ye sunkar mujhe bahut khushi hui ki aapko mera content pasand aa raha hai aur aapne ise bookmark kar liya hai. Aapka blog bhi bahut badhiya hai. Bas mehnat karte rahiye.
      Thanks

      Delete
  12. Biology student sir mujhe BSc karna he iske liye kya kya process hai please help me

    ReplyDelete
  13. Sar main kal Biology se complete kiya hun aur aage ka padhaai Samajh Mein Nahin a Raha Hai Ki Kya Karen please Hamara help Kariye sar Apne carrier banana chahie Ham Apna Karya banana chahie rahe hai sir please kis sector me jaye competition km ho

    ReplyDelete
  14. Class 12 me P C B and Computer hai.kya main Computer Science le sakata hu.

    ReplyDelete
  15. Kya mai pharmecy lekar achha possition pa sakta hu

    ReplyDelete
  16. Nice Article all Doubts are clear. Thank You so Much
    https://hindimeguru.com/10th-ke-baad-science-lene-ke-fayde/

    ReplyDelete
Previous Post Next Post