30+ Best Motivational Shayari in Hindi for Students

मेरे प्रिय दोस्तों, कैसे हैं आप सब लोग। आज के इस पोस्ट मे हम पढ़ेंगे Best Motivational Shayari in Hindi for Students. ये सभी Hindi Motivational Shayri आपको जीवन मे आगे बढ़ने मे मदद करेंगी। उम्मीद है आपको आज का पोस्ट Best Motivational Shayri in Hindi अच्छा लगेगा। तो आईये इन प्रेरणादायक शायरी को पढ़ना शुरू करते हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

Best Motivational Shayari in Hindi for Students


Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi for Students (1 to 10) 


आईये दोस्तों अब हम इन Hindi Motivational Shayari को पढ़ना शुरू करते हैं।


राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं।
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।।


छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर।
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।।


जो परिस्थिति से लड़ा है, 
वही तो जीवन में आगे बढ़ा है।
किस्मत को कोसा है जिसने,
वह वहीं का वहीं खड़ा है।। 


थोड़ा डुबूंगा, 
मगर मैं फिर तैर आऊंगा। 
ऐ ज़िंदगी, तू देख, 
मैं फिर जीत जाऊंगा।। 


जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।। 


मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह।
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।। 


मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।। 


बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है।
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।। 


जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए।
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।। 

 
हर ज़ुबा पे एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा।
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।। 


Motivational Shayari in Hindi for Students (11 - 20) 


दोस्तों अभी तक हम सब 10 Motivational Shayari in Hindi for Success पढ़ चुके हैं। आईये अब आगे के Hindi Motivational Shayari पढ़ते हैं। 


खत्म हो भी तो कैसे, 
ये मंजिलो की आरजू।
ये रास्ते है के रुकते नहीं, 
और इक हम के झुकते नही।। 
 

रख हौंसला, वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास समंदर भी आएगा।
थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफिर,
तुझे मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा।। 


हो के मायूस ना यों शाम से ढलते रहिये,
जिंदगी और है, सूरज से निकलते रहिये!
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे धीरे ही सही पर, चलते रहिये!!


हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!
अगर दर्द यहाँ मिला है,
तो दवा भी यहीं मिलेगी!!


सोच बदल कर देखो सितारे बदल जएगे,
नजर बदल कर देखो नजारे बदल जाएगे!
कस्ती को बदलने की जरूरत नही,
दिशा बदल कर देखो किनारे बदल जाएगे!! 


आँखों में जीत के सपने हैं।
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।।


चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!!


संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है!
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है!!


डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, 
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर!
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई, 
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर!!


कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥


Motivational Shayari in Hindi for Students (21 - 30)



दोस्तों अभी तक हम 20 Motivational Shayari in Hindi for Students पढ़ चुके हैं। आईये अब आगे के Hindi Motivational Shayari पढ़ते हैं। 


अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है!
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है!


जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते है!
वो समुद्र पर भी पत्थर के पुल बना देते है !!


सपना एक देखोगे, 
मुश्किलें हजार आएगी। 
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।। 


खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं!
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं!!


अगर ना हो संघर्ष और
ना हो तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में।
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
अगर आग लगी हो सीने में।। 

 
न जाने कश्तियाँ क्यूँ ढूँढती हैं किनारा,
तूफानों से लड़ने का मज़ा कुछ और ही है!


ज़िंदगी में तपिश कितनी भी हो हताश मत होना।
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों ना हो,
समंदर कभी सूखा नहीं करते।। 


अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर।
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त, 
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।। 


कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!


जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं!



Best Motivational Shayari in Hindi से संबंधित अन्य सुविचार




प्रिय दोस्तों, ये थे Best Motivational Shayari in Hindi for Students Success। मुझें उम्मीद है की आपको Best Hindi Motivational Shayri in Hindi पढ़कर अच्छा लगा होगा और आपको प्रेरित किया होगा। 

Comment मे बताईये की इनमे से कौन सा Motivational Shayri आपको सबसे अच्छा लगा। 

यदि आपको आज के इस पोस्ट Best Motivational Shayri for Students in Hindi से संबंधित कोई प्रश्न है तो comment मे जरूर लिखे, और इन Best Motivational Shayari in Hindi को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले।

धन्यवाद। 

Post a Comment

Previous Post Next Post